अग्निवीरों को रिटायरमेंट के बाद कितना मिलेगा पैसा,जानें किन-किन सरकारी नौकरियों में है छूट
अग्निपथ योजना के लॉन्च होने के बाद सेना में अग्निवीरों की भर्तियां की जा रही है. इस साल अग्निवीर वायु के लिए निकली वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया 17 अगस्त 2023 को बंद हो जाएगी. ऐसे में इस वैकेंसी के लिए जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है वो IAF की ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर पहले 4 साल के लिए चुने जाएंगे. 4 साल के बाद 25 फीसदी ऑफिसर को आगे के लिए सेलेक्ट किया जाएगा. ऐसे में इन 4 साल में जवानों को कितनी सैलरी मिलेगा? रिटायर होने के बाद क्या-क्या मिलेगा? ऐसे सवालों के जवाब यहां देख सकते हैं.अग्निवीरों को पहले साल 30,000 रुपये सैलरी मिलेगी इसमें 9000 रुपये अग्निवीर सेवा निधि के तौर पर काटे जाएंगे. ऐसे में इन हैंड सैलरी 21000 रुपये हर महीने मिलेगी।दूसरे साल 33,000 रुपये सैलरी होगी, जिसमें से 9,900 रुपये काटने के बाद इन हैंड 23,100 रुपये प्राप्त होंगे.