PM नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पड़ रही विश्वकर्मा जयंती,BJP तैयारी को लेकर कर रही खास प्लानिंग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अगले महीने सितंबर में जन्मदिन आने वाला है और इस बार भी भारतीय जनता पार्टी इस दिन को बड़े स्तर पर मनाने की योजना बना रही है. अगले महीने 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती पर पीएम विश्वकर्मा योजना लॉन्च की जाएगी. इस योजना के जरिए बीजेपी की कोशिश बड़े स्तर पर ओबीसी वर्ग के लोगों को अपने साथ जोड़ने की है.इस साल 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती पड़ रही है और इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन भी है. ऐसे में बीजेपी ने ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ को लेकर मेगा प्लान बनाया है. बीजेपी इस दिन को देशभर में बड़े पैमाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाएगी और साथ ही विश्वकर्मा योजना को लेकर लोगों को जागरुक भी करेगी. दरअसल आपको बताते चले कि यही वजह है कि विश्वकर्मा योजना के लॉन्च से पहले अगले महीने बीजेपी ओबीसी मोर्चा ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी बुलाई है. इस बैठक में इस योजना को ओबीसी वर्ग के घर-घर पहुंचाने और मेगा प्रचार को लेकर रणनीति बनाई जाएगी और नेताओं को जिम्मेदारी भी तय की जाएगी.