PM मोदी के खिलाफ बोलना पिछड़ों का अपमान तो नीतीश कुमार के DNA पर सवाल उठाना क्या था?-ललन सिंह ने बीजेपी से किया सवाल
मोदी सरनेम केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सांसदी रद्द पर सियासत तेज हो गई है। जहां बीजेपी ने राहुल गांधी के उस बयान को पिछड़ों का अपमान बताया था। औ कहा था कि उन्हें पिछड़ों के अपमान की सजा मिली है। जिस पर अब जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पलटवार किया है। और पीएम मोदी के उस बयान का जिक्र किया है जिसमें नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल उठाया था।वही आपकों बता दें कि ललन सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा के छोटका से लेकर बड़का नेता सब पूरा मक्खन का कनस्तर लगा कर बोल रहे हैं कि देश के आदरणीय प्रधानमंत्री जी के ख़िलाफ़ बोलना पिछड़े वर्ग का अपमान हैं… मुझे तो हंसी भी आती है ! हम उन्हें 25 जुलाई 2015 की याद कराना चाहते हैं जब आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए पर सवाल खड़ा किया था, नीतीश कुमार जी किस वर्ग से आते हैं..? जरा बीजेपी के नेता जवाब तो दें।वही आपकों बतातें चले कि इधर राहुल गांधी ने संसद की सदस्यता गंवाने के बाद शनिवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मोदी अडानी के रिश्तों पर सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है. इसके अलावा उन्होंने संसद में अपनी स्पीच हटाने पर भी बात की. कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम केस में दो साल की सजा सुनाने के बाद शुक्रवार को स्पीकर ओम बिरला ने उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी. उन्हें सूरत सेशंस कोर्ट ने दोषी करार दिया है. हालांकि अभी उनके पास ऊपर की अदालत में अपील करने का विकल्प है. इधर राहुल के खिलाफ इस ऐक्शन पर कांग्रेस ने कहा कि यह भारतीय लोकतंत्र की स्थिति के बारे में दुनिया को एक बहुत ही खराब संकेत भेज रहा है.