बिहार के लिए नड्डा का नया फॉर्मूला तय,चिराग-मांझी को देगी इतनी सीटें,कई सांसदों की होगी छुट्टी

 बिहार के लिए नड्डा का नया फॉर्मूला तय,चिराग-मांझी को देगी इतनी सीटें,कई सांसदों की होगी छुट्टी
Sharing Is Caring:

देश में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी को लेकर सभी राजनितिक दल अभी से चुनावी मैदान में कूदने को आतुर हो गए हैं।मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान समेत पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कमर कसनी शुरू कर दी है. बुधवार को दिल्ली में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की मैराथन बैठक भी हुई. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे. सूत्रों के मुताबिक, विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा से पहले पीएम मोदी की मध्य प्रदेश में आधा दर्जन रैली होगी. सीईसी की बैठक में इस बात पर चर्चा भी हुई है.pm modi with nda leaders 30 07 2023 1280 720 1 वही बता दें कि इधर बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा की अध्यक्षता में 29 अगस्त को बीजेपी महासचिवों की बैठक होगी. बैठक में 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों और लोक सभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी. मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से बताने पर बातचीत होगी. वही दूसरी तरफ आपको बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी ने साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है. बीजेपी द्वारा अलग-अलग राज्यों पर फोकस किया जा रहा है, इसी लिस्ट में बिहार भी शामिल है. पार्टी ने यहां पिछले लोकसभा चुनाव जैसे नतीजे दोहराने की रणनीति बना ली है और इसी के साथ सीट बंटवारे पर भी फोकस किया जा रहा है.nda may increase again discussion continues on entry of two parties from bihar and up 1689988661 पार्टी चिराग पासवान और पशुपति पारस को कुल 6 सीटें दे सकती है, इनके अलावा अलग-अलग सहयोगियों में भी सीटों का बंटवारा किया जाएगा।सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी जीतनराम मांझी की पार्टी को एक और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को दो सीटें दे सकती है. बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटें हैं, पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा और जदयू ने साथ में चुनाव लड़ा था लेकिन इस बार दोनों पार्टियों के रास्ते अलग हैं. ऐसे में बीजेपी जदयू वाली सीटों की भरपाई अपने सहयोगियों को देकर करना चाहती है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post