बिहार में मॉनसून फिर होगा मेहरबान,इस तारीख से भारी बारिश का अलर्ट
बारिश की कमी झेल रहे बिहार में मॉनसून एक बार फिर एक्टिव होने वाला है। अगले हफ्ते से राज्यभर में बारिश संबंधी गतिविधियों में तेजी दिखने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 21 अगस्त तक राज्यभर में छिटपुट बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके बाद 22 अगस्त से राज्य में झमाझम बरसात का सिलसिला फिर से शुरू हो जाएगा। इससे बारिश की कमी एवं सूखे के हालात झेल रहे जिलों के लोगों को राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने शनिवार को पटना समेत 20 जिलों में वज्रपात की चेतावनी भी जारी की है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सूबे एक दो जगहों पर छिटपुट बारिश की स्थिति 21 अगस्त तक कुछ जिलों में बनी रहेगी। विभाग ने 22 अगस्त से राज्य में भारी बारिश के आसार जताए हैं। 22 को सीमांचल के जिलों में तेज सकती है। मौसम विभाग के निदेशक आशीष कुमार कि एक ट्रफ रेखा हिमालय की तलहटी की ओर शिफ्ट हो रही है, साथ ही एक कम दबाव का क्षेत्र भी सूबे में विकसित हो रहा है। इससे 22 अगस्त से बारिश की तीव्रता और इसकी व्यापकता बढ़ने के आसार हैं।