जहां रहते पीएम व अमित शाह वहां आपराधिक मामले सबसे ज्यादा फिर भी बिहार को बदनाम करती है भाजपा-तेजस्वी यादव

 जहां रहते पीएम व अमित शाह वहां आपराधिक मामले सबसे ज्यादा फिर भी बिहार को बदनाम करती है भाजपा-तेजस्वी यादव
Sharing Is Caring:

बिहार में बारिश की कमी से सूखे जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। कम बारिश कारण राज्य के अधिकांश जिलों में खरीफ फसल की खेती बहुत कम हुई है। इसे लेकर सीएम नीतीश कुमार चिंतित हैं और आज कई जिलों का हवाई सर्वेक्षण रहे हैं ताकि सूखे को लेकर सरकार किसी ठोस फैसले क पहुंच सके। लेकिन, एरियल सर्वे से पहले राजनीति शुरू हो गई है। बीजेपी ने नीतीश कुमार के इस कदम को किसानों के जले पर नमक छिड़कने वाला बताया है वहीं, जदयू ने भाजपा पर गंभीर पलटवार किया है। amit shaजेडीयू ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को भी लपेटा है। दरअसल आपको बताते चलें कि बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और विधायक हरीभूषण ठाकुर चौल ने नीतीश कुमार के हवाई सर्वे पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि हवाई जहाज से सब कुछ हरा-हरा ही दिखता है। सही जानकारी लेने के लिए सीएम को सड़क मार्ग से जाना चाहिए और किसानों के बीच जाकर उनसे बात क चाहिए। भाजपा विधायक ने कहा है कि मुख्यमंत्री जी ने नारा दिया था कि हर खेत को पानी दिया जाएगा, कहां चला गया उनका यह नारा ।19 08 2023 pm modi in chintan shivir 23505708 आज हेलीकॉप्टर से हालात देखने जाएंगे। यह तो किसानों के जले पर नमक छिड़कने जैसा होगा। हवाई जहाज से उन्हें सब कुछ हरा भरा ही दिखाई पड़ेगा। उन्हें जमीन पर जाकर देखना चाहिए कि कहां ज्यादा बारिश हुई और कहां सुखार की स्थिति है। लेकिन, उन्हें तो इन चीजों से कुछ मतलब है नहीं। उनका दिमाग भी अब ठीक से कम नहीं कर रहा है। मुख्यमंत्री किसानों का मजाक उड़ाने जा रहे हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post