जी-20 देशों के मंत्रियों ने खुद किया भारत के डिजिटलीकरण का अनुभव,इंडिया को बताया लोहा: अश्विनी वैष्णव
डिजिटलीकरण में भारत का लोहा अब दुनिया भर के देश मान रहे हैं. जी-20 समिट में भी इसकी बानगी देखने को मिली है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि डिजिटल अर्थव्यवस्था को लेकर जी-20 देशों के मंत्रियों की बैठक में भारत की अध्यक्षता एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने बताया कि इस बैठक में वैश्विक समाज को डिजिटल बनाने के लिए डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर यानी DPI को एक महत्वपूर्ण तत्व के रूप में मानने को लेकर सभी के बीच सहमति बनी है.वैष्णव ने बताया कि ये उपलब्धि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साबित करती है, जिसका आगाज उन्होंने डिजिटल इंडिया से किया, जिसने भारत में टेक्नोलॉजी का लोकतांत्रिकरण कर दिया. केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने बताया कि भारत में 40 करोड़ लोग बैंकिंग सर्विस प्राप्त कर पा रहे हैं और इस कदम को जी-20 समिट की बैठक में शामिल सभी देशों ने सराहा है.उन्होंने बताया कि भारत में हुए डिजिटलीकरण के इस कमाल को देखने जी-20 बैठक में शामिल होने वाले कई लोगों ने खुद अनुभव किया. भारत में डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर का जब उन्होंने अनुभव किया तो पाया कि ये बहुत ही सरल और सुलभ है. ऐसे में इसको लेकर सहमति भी बनी. अश्विनी वैष्णव ने बताया कि जी-20 की बैठक में शामिल कई देशों के बीच इस बात पर सहमति बनी है कि उनकी अर्थव्यवस्था के डिजिटलीकरण के लिए उन्हें DPI आर्किटेक्चर को अपनाना होगा.