अगस्त में मई-जून जैसी गर्मी,दो दिन राजधानी में हल्की बारिश के आसार,जानें मौसम विभाग का अलर्ट

 अगस्त में मई-जून जैसी गर्मी,दो दिन राजधानी में हल्की बारिश के आसार,जानें मौसम विभाग का अलर्ट
Sharing Is Caring:

राजधानी दिल्ली में चिलचिलाती धूप और गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. आलम यह है कि अगस्त महीना खत्म होने को है और गर्मी मई-जून का अहसास करा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले तीन साल बाद अगस्त का सबसे गर्म दिन सोमवार रहा. इस दिन अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.आईएमडी से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के कई इलाकों में तापमान 39 के पार पहुंच गया.20230715 pat sk mn rain 06 0 jpg 1689813341 बता दें कि अगस्त में अभी तक का सबसे गर्म दिन 12 अगस्त 1987 था. इस दिन अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया था.मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक आईएमडी ने बताया कि अभी इस भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. 23 06 2021 rain in day carउन्होंने कहा कि आज यानी 22 अगस्त और 23 अगस्त को कुछ इलाकों मे हल्की बारिश के आसार हैं. इस दौरान तापमान में थोड़ी से गिरावट जरुर होगी. मगर 24 अगस्त से अधिकतम तापमान में फिर से बढ़ने लगेगा.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post