अगस्त में मई-जून जैसी गर्मी,दो दिन राजधानी में हल्की बारिश के आसार,जानें मौसम विभाग का अलर्ट
राजधानी दिल्ली में चिलचिलाती धूप और गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. आलम यह है कि अगस्त महीना खत्म होने को है और गर्मी मई-जून का अहसास करा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले तीन साल बाद अगस्त का सबसे गर्म दिन सोमवार रहा. इस दिन अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.आईएमडी से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के कई इलाकों में तापमान 39 के पार पहुंच गया. बता दें कि अगस्त में अभी तक का सबसे गर्म दिन 12 अगस्त 1987 था. इस दिन अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक पहुंच गया था.मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक आईएमडी ने बताया कि अभी इस भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि आज यानी 22 अगस्त और 23 अगस्त को कुछ इलाकों मे हल्की बारिश के आसार हैं. इस दौरान तापमान में थोड़ी से गिरावट जरुर होगी. मगर 24 अगस्त से अधिकतम तापमान में फिर से बढ़ने लगेगा.