दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश,कल से फिर बढ़ेगा तापमान,जानें मौसम का हाल

 दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश,कल से फिर बढ़ेगा तापमान,जानें मौसम का हाल
Sharing Is Caring:

दिल्ली-एनसीआर में पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल किया हुआ था. वहीं मंगलवार को कई इलाकों में बारिश हुई. इससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली. वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज सुबह-सुबह राजधानी और एनसीआर के कुछ इलाकों में बारिश हुई है. IMD के मुताबिक इस दौरान अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जाएगा.delhi rain 13 07 2023 1280 720 1मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार पिछला सोमवार तीन साल बाद अगस्त महीने का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. इस दिन अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं राजधानी के कुछ इलाकों में तो तापमान लगभग 40 डिग्री तक पहुंच गया. आईएमडी ने बताया कि अगस्त में सबसे गर्म दिन का रिकॉर्ड 12 अगस्त 1987 को रहा था. इस दिन अधिकतम तामपान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.वहीं आईएमडी के मुताबिक अभी इस गर्मी से राहत मिलने की भी संभावना नहीं है.23 06 2021 rain in day car हालांकि आज दिनभर में कुछ इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं. वहीं 24 अगस्त से अधिकतम तापमान में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. बताया जा रहा है कि 25 से 27 अगस्त तक अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post