गोली मार देंगे,केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस को मिली धमकी,चाचा ने भतीजे चिराग पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने यह दावा किया है कि आधी रात उनके दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर फोन करके उन्हें धमकी दी गई है. फोन पर केंद्रीय मंत्री के चेहरे को काले करने और उन्हें मारे जाने की धमकी दी गई है. इस माममें में उन्होंने संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करवाई है साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय से इस प्रकरण पर जांच कराने का आग्रह किया है.केंद्रीय मंत्री पारस ने बताया कि उन्होंने इस मामले में वैशाली जिले के पुलिस अधीक्षक को फोन किया है, क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है फोन वहीं से आया था. आधी रात को कथित तौर पर आए धमकी भरे फोन का ऑडियो टेप भी पारस ने सुनाया जिसमें उनका मुंह काला करने और ‘ठोक देंगे’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है.शुपति कुमार पारस ने कहा, ‘इस मामले में मैंने केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक लिखित शिकायत भेज रहा हूं क्योंकि मेरी जान को खतरा है’. उन्होंने आगे कहा कि मैं 1970 के दशक से सार्वजनिक जीवन में हूं लेकिन मेरा कभी कोई दुश्मन नहीं रहा है.