बारिश से दिल्ली-NCR में मौसम हुआ सुहाना,आज भी होगी बूंदाबादी,मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के पुर्वानुमान के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह बारिश ने मौसम बदल दिया. वहीं इस बारिश से पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से राहत मिली. आईएमडी के अनुसार तापमान में लगभग पांच डिग्री की कमी आई. इसके साथ ही आज भी हल्की बारिश की संभावना जताई गई.आईएमडी के अनुसार राजधानी में सुबह से दोपहर तक बारिश हुई. इसकी वजह से कई इलाकों में जाम लग गया. वहीं इसकी वजह से अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.दिल्ली में बुधवार को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली और अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह मौसम के सामान्य तापमान से पांच डिग्री कम है. वहीं गुरुवार यानी आज भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
Comments