एमएसएमई को हमारे निरंतर समर्थन की आवश्यकता है: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को व्यापार और निवेश मंत्रियों की जी-20 बैठक को वर्चुअली संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एमएसएमई 60 से 70 प्रतिशत रोजगार के लिए जिम्मेदार है। यह वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में 50 प्रतिशत का योगदान देता है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि हमें उचित मूल्य खोज, शिकायत निवारण तंत्र में उपभोक्ताओं के सामने आने वाली समस्याओं का समाधान करने की जरूरत है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज आगे प्रधानमंत्री ने कहा कि आज हम वैश्विक आशावाद, भारतीय अर्थव्यवस्था में विश्वास देखते हैं। दरअसल आपको जानकारी देते चले कि भारत को खुलेपन और अवसरों के संयोजन के रूप में देखा जाता है। उन्होंने कहा कि हमने प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाई है, पारदर्शिता बढ़ाई है, डिजिटलीकरण का विस्तार किया है और नवाचार को बढ़ावा दिया है।
Comments