वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे नीरज,अधूरे ख्वाब को अब करेंगे पूरा

 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे नीरज,अधूरे ख्वाब को अब करेंगे पूरा
Sharing Is Caring:

नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में कमाल कर दिया. उन्होंने अपने पहले ही थ्रो से दुनिया हिला दी. बुडापेस्ट में खेली जा रही चैंपियनशिप के क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज ने पहले ही थ्रो से कोहराम मचा दिया और फाइनल में एंट्री कर ली है. इतना ही नहीं उन्होंने 2024 पेरिस ओलिंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है. नीरज के भाले ने क्वालिफिकेशन ने 88.77 मीटर की दूरी नापी. टोक्यो ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज अब अपने मेडन वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के गोल्ड मेडल से सिर्फ एक कदम ही दूर हैं.दरअसल पिछले साल वो गोल्ड जीतने से चूक गए थे. उन्हें सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा था. अब उनके पास सिल्वर को गोल्ड में बदलने का मौका है. रविवार को जवेलियन थ्रो का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. क्वालिफिकेशन राउंड में नीरज ग्रुप ए में थे. जहां बाकी के प्लेयर्स का 80 मीटर तक पहुंचना मुश्किल हो रहा था. वहीं नीरज ने पहले ही थ्रो में अपना सीजन बेस्ट प्रदर्शन किया. 88.77 मीटर उनका इस सीजन का सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा. उन्होंने जैसे ही भाला फेंका।

IMG 20230825 150420

नीरज के थ्रो की दूरी देखकर एक बार तो हर किसी की आंखे खुली की खुली रह गई, क्योंकि उनका भाला 90 मीटर के करीब जाता दिख रहा था, मगर भाला 90 मीटर का मार्क क्रॉस नहीं कर पाया. इसके बावजूद भारत के स्टार खिलाड़ी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. नीरज 88.77 मीटर के साथ वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.एक ही थ्रो से नीरज ने पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए भी क्वालिफाई किया. दरअसल पेरिस ओलिंपिक का क्वालिफाई मार्क 85.50 मीटर है और नीरज का थ्रो तो इस मार्क को चीरते हुए काफी आगे निकल गया था. ओलिंपिक क्वालिफाइंग विंडो एक जुलाई से शुरू हो गई थी. 88.77 मीटर नीरज के करियर का चौथा बेस्ट प्रदर्शन रहा. उनका पर्सनल बेस्ट 89.94 मीटर है, जो पिछले साल जून में डायमंड लीग में उन्होंने थ्रो किया था।

Comments
Sharing Is Caring: