भोपाल-इंदौर की जनता को CM शिवराज ने दी मेट्रो की सौगात,चुनाव से पहले सीएम का बड़ा ऐलान
मध्य प्रदेश की जनता को जल्द ही राजधानी दिल्ली की तरह मेट्रो की सौगात मिलने जा रही है. भोपाल और इंदौर में मेट्रो ट्रेन के ट्रायल रन की तैयारी पूरी हो चुकी है. सितंबर में यहां मेट्रो ट्रेनों का ट्रायल रन किया जाना है. उससे पहले आज शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मेट्रो मॉडल कोच का अनावरण करने पहुंचे. मेट्रो मॉडल कोच के अनावरण का कार्यक्रम स्मार्टसिटी पार्क में रखा गया. इसे बाद में आम जन भी देख सकेंगे हैं।मेट्रो रेल परियोजना के तहत भोपाल-इंदौर में ओरेंज लाइन और ब्लू लाइन का निर्माण किया जा रहा है. भोपाल-इंदौर मेट्रो परियोजना का कार्य दिसंबर 2026 तक पूरा होगा. जानकारी के मुताबिक भोपाल मेट्रो लाइन की लंबाई 31 किलोमीटर है और इसकी लागत 7000 करोड़ है वहीं इंदौर मेट्रो लाइन की लंबाई भी 31 किमी और लागत 7500 करोड़ है. वही दूसरी तरफ बता दें किमध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहान ने एक तरफ अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया तो दूसरी तरफ मेट्रो की सौगात दी. तीन अलग-अलग क्षेत्रों के विधायकों को मंत्री बनाया गया है. उन्हें राज्यपाल मंगूभाई सी पटेल ने आज शपथ दिलाई. ब्राह्मण नेता और विंध्य क्षेत्र के रीवा से विधायक पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ला और महाकौशल क्षेत्र के बालाघाट से विधायक और एमपी पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन को मंत्री बनाया गया है. मंत्रिमंडल में शामिल होने वालों में लोधी समाज से राहुल सिंह लोधी शामिल हैं.