उपेंद्र कुशवाहा का सीएम नीतीश पर तीखा वार,बोले-CM सिर पर लालटेन रखकर सोच रहे जनता करें भरोसा

 उपेंद्र कुशवाहा का सीएम नीतीश पर तीखा वार,बोले-CM सिर पर लालटेन रखकर सोच रहे जनता करें भरोसा
Sharing Is Caring:

नीतीश कुमार की एक गलती के कारण ही आज जदयू पार्टी समाप्ति की कगार पर है। नीतीश कुमार अपनी पार्टी छोड़ माथे पर लालटेन लेकर बिहार के लोगों से भरोसा रखने की अपेक्षा कर रहे हैं।उक्त बातें पार्टी के जिला सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहीं है।उन्होंने कहा कि बिहार को जंगल राज से मुक्ति दिलाने के लिए, जो समता पार्टी का गठन जॉर्ज फर्नांडिस के नेतृत्व में किया गया था, उस समय कुछ और लोगों की तरह उपेंद्र कुशवाहा भी उन 10 लोगों में शामिल थे।bihar chief minister nitish kumar had planned to e jpg 1690875675 वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बिहार के मुख्यमंत्री तीश कुमार ने अपने अति पिछड़ा वोटबैंक को बचाने की कशिश शुरू कर दी है। एनडीए से अलग होने के बाद से बीजेपी की नीतीश के वोटबैंक पर खास नजर है। इसके लिए बीजेपी जेडीयू के अति पिछड़ा नेताओं को भी अपने पाले करने की कवायद में जुटी है। बीजेपी की इस चोट का पलटवार करने के लिए अगले साल लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में सीएम नीतीश की पार्टी जेडीयू बड़ा आयोजन करेगी। अति पिछड़ों को साधने के लिए पटना के गांधी मैदान में महारैली होगी। फरवरी 2024 में प्रस्तावित इस रैली में करीब 5 लाख लोगों के जुटने का दावा किया गया है। वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी जारी है. विपक्ष एकता की दो बैठक हो चुकी है और मुंबई में तीसरी बैठक होने वाली है. ऐसी चर्चा है कि कई राज्यों में अलग-अलग संयोजक बनाए जा सकते हैं. शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए ऐसी चर्चाओं पर सीएम नीतीश कुमार ने विराम लगा दिया. upendra kushwaha 1680937819 1कहा कि 31 अगस्त को हम सभी विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने मुंबई जाएंगे. एक सितंबर को बैठक होगी. इसकी जानकारी दी जाएगी कि क्या फैसला हुआ है.वहीं लालू यादव की जमानत रद्द करने को लेकर सीबीआई सुप्रीम कोर्ट गई है. इस पर आज शुक्रवार को सुनवाई होनी है. जमानत रद्द करने के मामले पर नीतीश कुमार ने कहा कि उनको (लालू) बेचारे को तो जान बूझकर ने तंग किया जा रहा है. केंद्र पर हमला करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि आजकल जो हैं केंद्र में किसी को छोड़ रहे हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post