INDIA गठबंधन का बढ़ा कुनबा,मुंबई की मीटिंग में शामिल होंगे ये 27 दल

 INDIA गठबंधन का बढ़ा कुनबा,मुंबई की मीटिंग में शामिल होंगे ये 27 दल
Sharing Is Caring:

लोकसभा चुनाव 2024 पर फोकस के साथ विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ की तीसरी बैठक के लिए मुंबई में मंच तैयार किया जा रहा है. अबतक इस गठबंधन में 26 दल शामिल हो चुके हैं. मुंबई की मीटिंग में महाराष्ट्र शेतकारी संगठन को भी बुलाया गया है. संगठन ने अभी औपचारिक रूप से गठबंधन में शामिल होने का ऐलान नहीं किया है. सूत्रों ने बताया कि बैठक में प्रदेश स्तर पर अलायंस के लिए सब कमेटी और सामूहिक पब्लिक मीटिंग को लेकर फैसला हो सकता है. opposition meeting bengaluru 19 7 23वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर INDIA’ की मुंबई में मीटिंग में गठबंधन के राष्ट्रीय कन्वीनर को लेकर फैसला होना है, जिसपर मीटिंग का खास फोकस है. वही बता दें कि इस पद को लेकर विपक्षी नेताओं में विरोधाभास है. इनके अलावा आठ और दल हैं जो गठबंधन में शामिल होना चाहते हैं. opposition unity meeting 18 07 2023 1280 720इनमें तीन असम की पार्टियां हैं और एक-एक पंजाब और उत्तर प्रदेश की हैं. सूत्रों ने बताया कि इस मुद्दे को भी मुंबई की मीटिंग में अंतिम रूप दिया जाएगा.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post