चंद्रयान-3 के लैंडिंग पॉइंट का नाम शिवशक्ति न रखा जाए-ऑल इंडिया मुस्लिम जमात
उत्तर प्रदेश के बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि चांद पर चंद्रयान 3 का पहुंचना भारत के लिए फख्र की बात है. भारत के करोड़ों लोगों को बड़ी खुशी और मसर्रत हो रही है. मगर उस जगह का नाम शिवशक्ति रखा गया है इससे दुनिया के बहुत सारे लोगों और भारत के बहुत सारे नागरिकों को आपत्ति होगी और उनके दिलों को किसी देवी देवता के नाम से मनसूब करने से तकलीफ होगी, इसलिए मेरी गुजारिश है ऐसा नाम न रखा जाए. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज जहां ISRO सेंटर में उन्होंने वैज्ञानिकों को चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए बधाई दी है. उन्होंने इसरो चीफ एस सोमनाथ सहित अन्य सभी वैज्ञानिकों से मुलाकात की और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई है. पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस स्थान पर चंद्रयान उतरा, उस प्वाइंट को अब ‘शिव शक्ति’ के नाम से जाना जाएगा. इसके अलावा भी पीएम मोदी ने तीन बड़े ऐलान भी किया है. वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी भावुक भी हो गए. उन्होंने कहा कि चंद्रयान के चिन्ह जहां भी हैं वह प्वाइंट ‘तिरंगा प्वाइंट’ कहलाएगा. यह मिशन हमे सीख देता है कि कोई भी विफलता आखिरी नहीं होती है. वही आपको बताते चलें कि आगे पीएम मोदी ने कहा कि 23 अगस्त का दिन अब से ‘नेशनल स्पेस डे’ के रूप में मनाया जाएगा. उन्होंने मून मिशन में महिलाओं के योगदान की भी सराहना की. पीएम मोदी ने कहा कि निर्माण से प्रलय तक पूरी सृष्टि का आधार नारी शक्ति ही है. दरअसल आपको जानकारी देते चले कि पीएम मोदी ने कहा कि अंतरिक्ष विज्ञान के तमाम गुणों और रहस्यों की खोज बहुत पहले ही कर ली गई थी. आज पूरी दुनिया, भारत की विज्ञान शक्ति, हमारी टेकनोलिजी और हमारे वैज्ञानिक स्वभाव को लोहा मान चुकी है. पीएन ने कहा कि चंद्रयान-3 की सफलता कोई साधारण सफलता नहीं है. हमारे मून मिशन की सफलता वैज्ञानिकों के परिश्रम का परिणाम है.