श्रीनगर के निगीन झील में सोनिया गांधी ने की नाव की सवारी,सपरिवार दौरे पर गई हैं जम्मू-कश्मीर

 श्रीनगर के निगीन झील में सोनिया गांधी ने की नाव की सवारी,सपरिवार दौरे पर गई हैं जम्मू-कश्मीर
Sharing Is Caring:

कांग्रेस नेता और यूपीए के चेयरपर्सन सोनिया गांधी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंच गई हैं। दौरे के पहले दिन सोनिया गांधी ने शनिवार को श्रीनगर पहुंचकर निगीन झील में नाव की सवारी की। वहीं इससे पहले राहुल गांधी लद्दाख से शुक्रवार को श्रीनगर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि गांधी परिवार की यह यात्रा निजी दौरा है। इस दौरान वह किसी भी तरह की राजनीतिक गतिविधियों में शामिल नहीं होंगे।जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि गांधी परिवार यहां पारिवारिक दौरे पर आया है। राहुल और सोनिया गांधी तो श्रीनगर आ चुके हैं, अब जल्द ही प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी आएंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरे के दौरान राहुल गांधी श्रीनगर के एक बोट हाउस में रुके हुए हैं, जबकि सोनिया, प्रियंका और वाड्रा रैनावारी क्षेत्र के एक होटल में रुकेंगे।

IMG 20230826 WA0035

कांग्रेस नेता ने बताया कि इस होटल के साथ गांधी परिवार की पुराणी यादें जुड़ी हुई हैं। इससे पहले राहुल गांधी 17 अगस्त को लद्दाख पहुंचे थे। यह अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर को दो हिस्सों में बांटने और जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद इस क्षेत्र का उनका पहला दौरा था। तत्कालीन जम्मू कश्मीर राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया था और संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत इसके विशेष दर्जे को रद्द कर दिया गया था। राहुल ने पिछले एक सप्ताह में अपनी मोटरसाइकिल से पैंगोंग झील, नुब्रा घाटी, खारदुंगला टॉप, लामायुरू और जांस्कर सहित लगभग सभी प्रसिद्ध स्थानों का दौरा किया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post