दिया कुमारी लड़ेंगी विधानसभा का चुनाव?बीजेपी लोकसभा का नहीं बल्कि विधानसभा का दे रही है टिकट

 दिया कुमारी लड़ेंगी विधानसभा का चुनाव?बीजेपी लोकसभा का नहीं बल्कि विधानसभा का दे रही है टिकट
Sharing Is Caring:

राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में महज कुछ ही महीने बचे हैं. इसलिए अब चुनाव में उतरने वाले योद्धाओं की चर्चा होने लगी है. इसी कड़ी में बीजेपी की लोकसभा सांसद दीया कुमारी (Diya Kumari ) का भी नाम सुर्ख़ियों में है. उन्हें जब बीजेपी में दोबारा संगठन महामंत्री बनाया गया तब उस दिन भी उन्होंने यही कहा था कि ‘मैं संगठन की सिपाही हूं, जो निर्देश मिलेगा वो करूंगी’.उनके जयपुर की किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा है. जयपुर जिले की विधानसभा सीटों की जातिगत समीकरण हो या बीजेपी के लिए चुनौती, दोनों में दीया कुमारी ही विकल्प के रूप में सामने हैं.हालांकि दीया कुमार ने एबीपी से खास बातचीत में कहा कि वहअभी कहीं से चुनाव नहीं लड़ रही हैं क्योंकि पार्टी की तरफ से कोई निर्देश या संदेश नहीं मिला है. दीया कुमारी ने कहा, ‘मैं पहले भी विधायक रही हूं।

IMG 20230826 WA0068

सवाईमाधोपुर से विधायक रहने के बाद पार्टी ने लोकसभा के लिए आदेश दिया तो राजसमंद से चुनाव लड़ी और जीत भी हुई. मैं पार्टी की सिपाही हूं. जो आदेश मिलेगा वो करूंगी. हां, मेरे विधान सभा चुनाव लड़ने की अभी बस ‘अफवाहें’ चल रही हैं. कोई भी इसमें सच्चाई नहीं है. चुनाव लड़ने को लेकर न तो मेरी बात पार्टी में हुई है और न ही कोईआदेश मिला है.’जयपुर की इन सीटों को लेकर चल रही अटकलेंदरअसल, जयपुर जिले की हवामहल, किशनपोल और सिविल लाइन विधानसभा सीट से दीया कुमारी के चुनाव लड़ने की सुगबुगाहट है. दरअसल, ये तीनों सीटें अभी कांग्रेस के पास हैं. इसलिए इन सीटों पर इस बार बीजेपी मजबूत चेहरे को उतारना चाह रही है. सूत्र कह रहे हैं कि पार्टी दीया कुमारी को बड़ा चेहरा मानकर चल रही है.उनके सहारे पार्टी इन तीनों सीटों के अलावा झोटवाड़ा, मालवीयनगर और विद्याधरनगर में भी अपनी पकड़ मजबूत करना चाह रही है. दीया कुमारी की दादी जयपुर से कई बार सांसद रह चुकी हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post