नूंह में यात्रा आज लेकिन नहीं मिली इजाजत,बॉर्डर सील,बैंक बंद,अलर्ट जारी
हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद समेत हिंदू संगठनों ने आज सुबह 11 बजे ब्रजमंडल शोभा यात्रा निकालने का ऐलान किया है. हालांकि प्रशासन की ओर से किसी भी तरह की यात्रा की इजाजत नहीं दी गई है. वीएचपी नेता सुरेंद्र जैन ने कहा है कि यात्रा निकालना हमारा संवैधानिक अधिकार है, इसलिए यात्रा हर हाल में निकलेगी. शोभा यात्रा को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है. सुरक्षा के मद्देनजर जिले के सभी बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. वहीं, एहतियातन जिले में इंटरनेट, स्कूल-कॉलेज और बैंक भी बंद रखने का फैसला लिया गया है.नूंह में धारा 144 लगाई गई है. आने-जाने वालों पर पुलिस ने सख़्ती कर रखी है. किसी भी तरह के प्रदर्शन और यात्रा की अनुमति नहीं दी गयी है. पुलिस शहर में हर एक्शन पर नजर रख रही है. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने लोगों से अपील की है कि वो अपने आसपास के मंदिरों में जलाभिषेक करें. सावन की अंतिम सोमवारी होने की वजह से वो लोगों की आस्था को नहीं रोक सकते. नलहड मंदिर में जलाभिषेक को लेकर भी हरियाणा पुलिस सतर्क है. सोनीपत पुलिस ने भी जिले में सतर्कता बढ़ा दी है. जिले में धारा 144 लगाई है.