G-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत आ रहे हैं सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस
जी20 समिट के समापन के बाद सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के भारत में रुकने की संभावना जताई जा रही है. शिखर सम्मेलन के बाद 9-10 सितंबर को क्राउन प्रिंस के भारत के दौरे पर होने की बात कही जा रही है. वह 2019 में आखिरी बार भारत आए थे. बता दें भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सऊदी दौरे के दौरान क्राउन प्रिंस को भारत आने का न्योता दिया था. भारत सऊदी अरब को किसी अन्य मुस्लिम देश के साथ अपने रिश्ते के मुकाबले सबसे ज्यादा तरजीह देता दिखता है. इस लिहाज से भी भारत में क्राउन प्रिंस का राजकीय दौरा खास है।
इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक दोनों देश के उच्च अधिकारी इस दौरे के सभी आयामों पर चर्चा कर रहे हैं. बता दें हाल ही सऊदी अरब बिक्स देशों में शामिल हुआ है. भारत और सऊदी अरब के व्यापार को लेकर मोहम्मद बिन सलमान ने जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत की थी, जिसमें दोनों देशों के बीच की साझेदारी की समीक्षा को लेकर चर्चा की गई थी. हाल के सालों में भारत और सऊदी अरब के संबंध गहरे होते हुए दिखे हैं. दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग भी बढ़ा है. कच्चे तेल और एलपीजी के सबसे बड़े स्रोतों में से एक के कारण सऊदी अरब भारत की ऊर्जा सुरक्षा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. साल 2021-22 में दोनों देशों के बीच 42 बिलियन डॉलर का व्यापार हुआ है. सऊदी अरब में भारतीय निवेश बीते कुछ सालों में बढ़कर 2 बिलियन डॉलर हो गया है, जबकि भारत में सऊदी अरब ने 3 बिलियन डॉलर का निवेश किया है. बता दें 2016 में पीएम मोदी सऊदी अरब के दौरे पर गए. इसके बाद दोनों देशों के रिश्ते की शुरूआत नए स्तर पर हुई. इसके बाद दोनों देशों की नेताओं की अध्यक्षता में स्टेटैजिक पार्टनरशिप काउंसिल(SPC) की स्थापना की गई।