बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई रवाना हुए लालू यादव,पीएम मोदी को लेकर कही बड़ी बात-नरेंद्र मोदी की नरेटी पर जा रहे हैं चढ़ने
31 अगस्त और 1 सितंबर को ‘इंडिया’ गठबंधन की तीसरी बैठक मुंबई में होने जा रही है. आज आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुंबई के लिए रवाना हो गए. इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की नरेटी (गर्दन) पर चढ़ने के लिए मुंबई जा रहे हैं. नरेंद्र मोदी की नट्टी को हम लोग पकड़े हुए हैं. जल्दी नरेंद्र मोदी को हटाना है।
वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी अगस्त का महीना है और ठीक एक साल पहले इसी महीने में बिहार ने देश की जनता को दिशा दिखाने का काम किया था. हम लोगों ने उसी वक्त एलान किया था कि बिहार में सरकार बनाने के बाद देश के सभी दलों को गोलबंद करेंगे और एक साल के अंदर दो बैठक भी हो गई. पहले लोग कल्पना करते थे कि सभी लोग एक साथ होंगे कि नहीं होंगे लेकिन सारी बातें हो गई हैं. देश की जनता हम हमारे गठबंधन के साथ है।