सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं-राहुल के बयान पर उद्धव का तीखा तंज
राहुल गांधी की सावरकर पर टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि हम किसी भी कीमत पर सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. 14 साल तक सावरकर को जेल में अकल्पनीय यातनाएं झेलनी पड़ीं. हमारा गठबंधन लोकतंत्र की रक्षा के लिए किया गया था और हमें एकजुट होकर काम करने की ज़रूरत है. राहुल गांधी को जानबूझकर उकसाया जा रहा है.वही बता दे की महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ आक्रामक हो गए और उन्होंने वीर सावरकर के खिलाफ अपमानजनक बयान न देने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जबसे उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस के साथ हाथ मिलाया है, तबसे यह पहली बार था कि उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी पर हमला किया हो. नासिक के पास मालेगांव शहर में एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह मराठी मानुस के प्रेरणास्रोत वीर सावरकर के खिलाफ किसी भी अपमानजनक बयान को बर्दाश्त नहीं करेंगे. बता दें कि बीते दिनों राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि मैं सावरकर नहीं हूं, गांधी हूं और गांधी कभी माफी नहीं मांगता. वही आपकों बतातें चले कि उद्धव ठाकरे ने अपने 30 मिनट के भाषण में कहा, कल मैंने राहुल गांधी की प्रेस स्टेटमेंट सुनी. यह लड़का वास्तव में अच्छा बोलता है. उसने एक कठिन सवाल पूछा, 20 हजार करोड़ रुपये किसका है, बीजेपी के पास इसका एक जवाब नहीं है.