आदतन अपराधी की तरह काम करते हैं राहुल-बीजेपी का कांग्रेस पर हमला

 आदतन अपराधी की तरह काम करते हैं राहुल-बीजेपी का कांग्रेस पर हमला
Sharing Is Caring:

राहुल गांधी मामले पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि हमने राहुल गांधी को आदतन अपराधी की तरह काम करते देखा है. साल 2018 में जब उन्हें सुप्रीम कोर्ट से फटकार लगी तो उन्होंने माफी मांगकर अपना बचाव किया. उन्हें याद रखना होगा कि सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें भविष्य में ऐसी गलतियां करने से बचने को कहा था. राहुल को सजा मिलने के बाद जिस तरह कांग्रेस न्यायपालिका पर सवाल खड़े कर रही है, उससे साफ है कि पार्टी नेताओं को संविधान और न्यायपालिका पर भरोसा नहीं है.rahul gandhi delhi policeवही दूसरी तरफ बता दें कि इधर लोकसभा की सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी के समर्थन में आज देशभर में कांग्रेस का हल्लाबोल रहेगा. आज कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता हर राज्य में गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन करेंगे. वहीं, राजघाट पर पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्याग्रह करेंगे.वही बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य किए जाने के बाद राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस समेत विपक्षी दल एकजुट होकर सरकार पर हमलावर दिख रहे हैं.BJP इस बीच, कांग्रेस रविवार को सभी राज्यों और जिला मुख्यालयों पर गांधी प्रतिमाओं के सामने एक दिन का ‘सत्याग्रह’ करेगी. कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी को लेकर पार्टी एकजुटता के साथ खड़ी है और बीजेपी सरकार का विरोध करेगी. सत्याग्रह सुबह 10 बजे शुरू होगा और शाम 5 बजे खत्म होगा.वही आपकों बतातें चले कि इधर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राजघाट पर सत्याग्रह करेंगे. कांग्रेस राज्यों में प्रदेश मुख्यालय से लेकर जिला स्तर पर विरोध स्वरूप सत्याग्रह करेगी.IMG 20220718 WA0007 1 दरअसल, कांग्रेस का आरोप है कि राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कारोबारी गौतम अडानी के बीच रिश्ते को लेकर सवाल उठा रहे हैं. पार्टी का कहना है कि राहुल गांधी को कोर्ट से दोषसिद्ध के तत्काल बाद अयोग्य कर दिया गया. कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर लगातार लोकतंत्र पर आक्रमण करने का भी आरोप लगाया है.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post