विपक्षी गठबंधन को बीजेपी ने बताया ठगो का गठबंधन,कहा-सभी भ्रष्टाचारी हुए हैं एकजुट

 विपक्षी गठबंधन को बीजेपी ने बताया ठगो का गठबंधन,कहा-सभी भ्रष्टाचारी हुए हैं एकजुट
Sharing Is Caring:

मुंबई में विपक्षी पार्टियों की बैठक हो रही है. इस बैठक को लेकर बीजेपी हमलावर है. वहीं, इसको लेकर लेकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने आज कहा कि इस बैठक से कुछ होने वाला नहीं है. ये सब भ्रष्टाचारियों का जुटान है. ये लोग क्या करेंगे? ये बस अपने कुर्सी के प्यासे हैं. देश में कितने प्रधानमंत्री बनेंगे? देश में एक ही प्रधानमंत्री होगा, वे देश ने तय कर लिया है. देश का अगला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे. ये ‘इंडिया’ गठबंधन ठगबंधनों की साजिश है, ये सारे ठग हैं।अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे।

a52d1cc1615637329d2da66995c208fd1693537551290708 original

जिन्होंने देश की सुरक्षा और विकास किया है, वैसे ही लोग देश के प्रधानमंत्री हो सकते हैं. इस बात को देश की जनता ने तय कर लिया है. वहीं, विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के नेता अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला करने के लिहाज से ठोस खाका तैयार करने और आगे की रणनीति एवं साझा कार्यक्रम तय करने के लिए आज शुक्रवार को मुंबई औपचारिक बैठक कर रहे हैं. विपक्षी गठबंधन के कुछ नेताओं ने सीट बंटवारे को अंतिम रूप देने और कुछ हफ्तों में एक संयुक्त एजेंडा लाने की जरूरत पर गुरुवार को बल दिया।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post