संसद माफी मांगने की जगह नहीं,ऐसा होता तो पीएम मोदी दर्जनों बार माफी मांगते-अधीर रंजन
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि अडानी, चीनी अतिक्रमण, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग मुद्दे लेकर आए हैं. राहुल गांधी को सदन में माफी मांगने को कहा गया. क्या सदन माफी मांगने की जगह है? अगर माफी मांगने की जगह होती तो पीएम मोदी को दर्जनों बार माफी मांगनी पड़ती. अडानी मामले पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि हम चाहते हैं कि सच देश के सामने आए. महज ढ़ाई साल में अडानी की संपत्ति कई गुना बढ़ गई. इसके पीछे क्या वजह है? क्या उनके पास कोई जादू है, जो ऐसा कर सकते हैं. हम इस जादू के बारे में देशवासियों को बताना चाहते हैं. अगर जेपीसी का गठन होता है तो पूरे देश को अडानी के जादू के बारे में पता चल जाएगा.वही बता दें कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहै कि संसद में विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश हो रही है. राघव चड्ढा ने तुच्छ आपराधिक मामलों के माध्यम से राजनीतिक विरोधियों को खत्म करने, उन्हें निर्वाचित प्रतिनिधियों के रूप में अयोग्य घोषित करने और विपक्ष के प्रमुख सदस्यों को सलाखों के पीछे डालने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा करने के लिए नियम 267 के तहत व्यापार नोटिस का निलंबन दायर किया है.वही आपको बतातें चले कि इधर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा है कि जब हम संसद में बोलते हैं तो वह सदन नहीं चलने देते. जब हम बाहर बोलते हैं, तो वह ऐसा निर्णय लेते हैं जो अयोग्यता की ओर ले जाते हैं. लोकतंत्र को कुचलने वाले इन लोगों का जब हम काले कपड़े पहनकर विरोध करेंगे तो हम बताएंगे कि आपका वक्त खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि साल 2024 में देश में लोकतंत्र आ जाएगा.