लालू यादव के घर आई नन्ही परी,डिप्टी सीएम तेजस्वी बने पिता,राजश्री ने दिया बेटी को जन्म
बिहार के डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री ने बेटी को जन्म दिया है. तेजस्वी यादव ने खुद ट्वीट कर बेटी के जन्म की जानकारी साझा की है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है. साल 2021 में राजश्री और तेजस्वी की लव मैरिज शादी हुई थी. यह शादी उस साल काफी चर्चा में रही थी.वही बता दें कि तेजस्वी के ट्वीट पर ही उनके समर्थकों समेत विपक्षी दलों के कई नेताओं की ओर से बधाइयां दी गई हैं. वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि नवरात्र के दिनों में माता रानी के इस आशीर्वाद के लिए आपको एवं आपके पूरे परिवार को बहुत-बहुत बधाई तेजस्वी जी. केजरीवाल ने बच्ची को अपना आशीर्वाद दिया. वहीं,दिल्ली महिला आयोग कि अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी ट्वीट कर तेजस्वी को बधाई दी है. वहीं, राजद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. तेजस्वी ने साल 2021 में दिल्ली के साकेत इलाके में बहन मीसा यादव के फार्म हाउस पर शादी की थी.वही आपकों बतातें चले कि तेजस्वी और राजश्री की शादी को लेकर ऐसा कहा जाता है कि पिता लालू यादव उस समय इस विवाह से बिल्कुल भी खुश नहीं थे. इसकी वजह थी, राजश्री का परिवार क्रिश्चियन धर्म से ताल्लुक रखता था. यही बात तेजस्वी की शादी में बाधा आ रही थी. लालू यादव इस रिश्ते के खिलाफ थे. लेकिन, अंत में बेटे के प्यार के आगे उन्हें झुकना पड़ा. इसके बाद तो तेजस्वी ने धीरे-धीरे अपने पूरे परिवार को इस शादी के लिए राजी कर लिया. बताया जा रहा है कि राजश्री का पहले नाम रेचल था.