पीके ने की नीतीश-तेजस्वी पर हमला, कहा-ऊब चुकी है बिहार की जनता इसलिए तलाश रही
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में घूम रहे हैं. आने वाले वक्त में वह खुद की पार्टी बनाकर चुनाव लड़ेंगे, एनडीए के साथ जाएंगे या फिर महागठबंधन के साथ रहेंगे यह तो वक्त बताएगा लेकिन जनता क्या चाहती है इसका पीके ने खुलासा कर दिया है।
आज जारी किए गए बयान में इस पर प्रशांत किशोर ने जनता के मन की बात बताई है।पीके ने कहा कि अगर, कोई पढ़ा-लिखा आदमी सामने आ जाए तो आप लोग ही टीका-टिप्पणी करते हैं कि ये आदमी बिहार में नहीं चलेगा. थोड़ी बहुत राजनीति की समझ हमको भी है, बिहार में जनता मुझे ये नहीं कह रही कि जब तक मैं महागठबंधन या एनडीए में नहीं रहूंगा, तो हम आपके साथ नहीं रहेंगे. इसके उलट जनता तो ये कह रही है कि हमें तो कुछ नया चाहिए. हर घर में लोग कह रहे हैं कि बिहार में कुछ नया होना चाहिए।
Comments