भारत नाम करने पर बोले ललन सिंह-देश का इतिहास बापू के नाम से हटाकर मोदी के नाम पर करना चाहती है बीजेपी

 भारत नाम करने पर बोले ललन सिंह-देश का इतिहास बापू के नाम से हटाकर मोदी के नाम पर करना चाहती  है बीजेपी
Sharing Is Caring:

राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को जी20 रात्रिभोज के लिए सामान्य प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत के नाम पर निमंत्रण भेजा है. इसको लेकर केंद्र की सत्ता में बैठी बीजेपी को विपक्ष के नेता घेर रहे हैं. बुधवार (6 सितंबर) को दिल्ली से पटना पहुंचते ही जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पटना एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी (BJP) पर जमकर हमला बोला.इंडिया’ शब्द को लेकर ललन सिंह ने कहा ने कि ये लोग घबराए हुए हैं. ‘इंडिया’ शब्द से इन लोगों की घबराहट साफ दिख रही है. यह लोग हताशा में हैं इसलिए नाम बदलेंगे, नाम बदलने से क्या होगा? इस देश की जनता में उनके (बीजेपी) खिलाफ अविश्वास है उसको कहां से मिटाएंगे? ड्रामा जितना करना है करते रहें.ललन सिंह ने कहा- “ये लोग इतिहास तो सारा बदल ही रहे हैं. अपने नाम से इतिहास करना चाहते हैं. ये चाहते हैं कि देश का इतिहास बापू के नाम से हटा करके नरेंद्र मोदी के नाम से कर दिया जाए।

IMG 20230906 WA0041

स्पेशल सेशन को लेकर ललन सिंह ने कहा पहले एजेंडा तो बताएं. ऐसा कहीं आज तक हुआ है कि सेशन बुला लिया गया हो और उसमें क्या बहस करने वाले हैं यह किसी सांसद को पता ही नहीं है. लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं और लोकतंत्र अपनी मर्जी से चलाना चाहते हैं. गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर ललन सिंह ने कहा वह आते रहें. जहां मन करे आएं. उतना दिन घूमें हैं कौन रोका है उनको? ललन सिंह ने कहा विपक्ष ‘इंडिया’ नाम रखने से घबराहट में है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post