नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते ने बीजेपी से दिया इस्तीफा,पार्टी पर लगाया गंभीर आरोप

 नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते ने बीजेपी से दिया इस्तीफा,पार्टी पर लगाया गंभीर आरोप
Sharing Is Caring:

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र कुमार बोस ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने बुधवार को कहा कि मेरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ है, लेकिन उन्हें सभी समुदायों को एकजुट करना चाहिए.चंद्र कुमार बोस ने इस्तीफे पर कहा, ”2016 में बीजेपी में योगदान किया था. पीएम मोदी के नेतृत्व में मुझे अच्छा लगा. बीजेपी में शामिल होने के बाद लगा कि ये जो राजनीति करते हैं वो मेरे और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का आदर्श सब धर्म को एकसाथ करने के मुताबिक नहीं है. उन्होंने सांप्रदायिक और विभाजन की राजनीति के खिलाफ लड़ाई लड़ी।

IMG 20230906 WA0045

‘उन्होंने कहा, ”बंगाल स्ट्रेटजी के बारे में केंद्रीय नेतृत्व, बीजेपी और बंगाल बीजेपी को काफी प्रस्ताव दिए और अच्छा माना जाता है, लेकिन ये कभी क्रियान्वयन नहीं हुआ. मेरे आदर्श और प्रस्ताव का पालन नहीं किए जाते तो इस पार्टी का साथ रहना कोई काम की बात नहीं है ” मैंने नड्डा को बताया कि पार्टी के साथ अच्छी शुभकामनाएं है, लेकिन आप सब संप्रदाय को एक कीजिए।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post