दलित और पिछड़े समाज के बदौलत 5 नवंबर को शक्ति प्रदर्शन करेंगे नीतीश कुमार,पटना में करने जा रहे हैं बड़ी रैली

 दलित और पिछड़े समाज के बदौलत 5 नवंबर को शक्ति प्रदर्शन करेंगे नीतीश कुमार,पटना में करने जा रहे हैं बड़ी रैली
Sharing Is Caring:

जैसे-जैसे लोकसभा के चुनाव का वक्त नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे पार्टियों की तैयारी भी नजर आ रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी भीम संसद कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है. पांच नवंबर को जेडीयू का यह कार्यक्रम पटना के वेटनरी ग्राउंड में होगा. ‘संविधान बचाओ, आरक्षण बचाओ’ स्लोगन रखा गया है।सीएम नीतीश कुमार के असावा इस कार्यक्रम को राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और सभी प्रमुख नेता संबोधित करेंगे. कार्यक्रम की तैयारी के लिए कई टीमों की घोषणा जल्द की जाएगी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार बनी है तब से दलित एवं पिछड़े वर्गों को उनके मौलिक अधिकारों से वंचित रखने का प्रयास किया जा रहा है.इस बैठक में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री रत्नेश सदा सहित पार्टी के कई अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

IMG 20230908 WA0009

बैठक में मौजूद बिहार सरकार के मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि देश के हालात अच्छे नहीं हैं. संविधान लोकतंत्र खतरे में है. महंगाई बेरोजगारी पर चर्चा नहीं. मणिपुर-हरियाणा पर चर्चा नहीं होती है. ऐसे मुद्दे पर चर्चा होती है जिसकी जरूरत नहीं है. इंडिया-भारत में फर्क करने की जरूरत नहीं है. इस मुद्दे को बेवजह उछाला जा रहा. जो कार्यक्रम पांच नवंबर से होगा उसमें सभी लोग आमंत्रित हैं. सभी जिलों की पंचायतों में अभियान को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. केंद्र सरकार का हर फैसला समाज के वंचित वर्ग के खिलाफ है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post