त्रिपुरा में हुए उपचुनाव में दो विधानसभा सीट पर बीजेपी को मिली जीत
त्रिपुरा में 5 सितंबर को बोक्सानगर और धानपुर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी को जीत मिली है. बोक्सानगर और धानपुर सीटों पर हुए चुनाव के लिए शुक्रवार को वोटों की गिनती संपन्न हुई. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, दोनों ही सीटें बीजेपी के खाते में गई हैं. दोनों सीटों पर बीजेपी और विपक्षी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-मार्क्सिस्ट (सीपीआई-एम) के बीच मुकाबला था।
दरअसल, बोक्सानगर और धनपुर सीट पर TIPRA मोथा और कांग्रेस के तौर पर दो अन्य विपक्षी पार्टियों ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था. बीजेपी की तरफ से तफ्फजल हुसैन बोक्सानगर में और बिंदू देबनाथ धानपुर में चुनावी मैदान में थे. वहीं, सीपीआई-एम ने बोक्सानगर में मिजान हुसैन और धानपुर में कौशिक चंदा को मैदान में उतारा था. शुरुआत में दोनों सीटों पर थोड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन जल्द ही नतीजे बीजेपी की ओर शिफ्ट होने लगे।