G 20 के डिनर में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए सीएम नीतीश,कार्यक्रम के दौरान आज पीएम मोदी से होगा सामना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में होने वाले की-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज पटना से दिल्ली रवाना हो गए है।देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा शाम में आयोजित रात्रि भोज में शामिल होंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री विदेश से आए विशेष मेहमानों से भी मिलेंगे. लगभग डेढ़ साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी नीतीश कुमार का आमना सामना होगा.नीतीश कुमार अभी एनडीए का दामन छोड़कर महागठबंधन में शामिल है।
9 अगस्त 2022 को वे बीजेपी से अलग हुए थे. उसके बाद लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खिलाफ देश के सभी विपक्ष को एकजुट करने की मुहिम में जुटे हुए हैं. ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को परास्त करने की रणनीति में बनाने लगे हुए हैं, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार दोनों आमने-सामने मिलेंगे. वैसे जी-20 शिखर सम्मेलन में 19 देशों के वित्त मंत्री के अलावा कई देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति शामिल होने जा रहे हैं।