G20 सम्मेलन में लीडर्स घोषणा पत्र पर बनी सहमति,भारत को हाथ लगा बड़ी कामयाबी

 G20 सम्मेलन में लीडर्स घोषणा पत्र पर बनी सहमति,भारत को हाथ लगा बड़ी कामयाबी
Sharing Is Caring:

राजधानी दिल्ली के भारत मंडपम में जी-20 शिखर सम्मेलन की बैठक जारी है। इस बीच भारत को इस शिखर सम्मेलन में बड़ी कामयाबी मिली है। सम्मेलन के दूसरे सत्र में लीडर्स डिक्लेरेशन या कहें कि इस शिखर सम्मेलन के साझा घोषणा-पत्र पर सहमति बन गई है। सम्मेलन के दूसरे सत्र ‘वन फैमिली’ में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताते हुए इसका ऐलान किया है। उन्होंने कहा-एक खुशखबरी मिली है।

IMG 20230909 WA0057

हमारी टीम की कठिन मेहनत और आप सबके सहयोग से जी 20 लीडर समिट के डिक्लेरेशन पर सहमति बनी है। मेरा प्रस्ताव है कि लीडर्स डिक्लेरेशन को भी अपनाया जाए। मैं भी इस डिक्लेरेशन को अपनाने की घोषणा करता हूं।इससे पहले पीएम मोदी ने जी20 नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कि यूक्रेन युद्ध के कारण गहरी हुई दुनिया में विश्वास की कमी को एक-दूसरे पर भरोसे में तब्दील किया जाना चाहिए। पीएम मोदी ने अफ्रीकी संघ को जी-20 में शामिल किए जाने का ऐलान किया। 1999 में जी-20 की स्थापना के बाद पहली बार इसका विस्तार किया गया है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post