ईरान के सामने नतमस्तक हुआ सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका,5 लोगों की रिहाई के बदले दिया 48 हजार करोड़ रुपए

 ईरान के सामने नतमस्तक हुआ सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका,5 लोगों की रिहाई के बदले दिया 48 हजार करोड़ रुपए
Sharing Is Caring:

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रशासन ने साउथ कोरिया में फ्रीज किए गए ईरान के 6 अरब अमेरिकी डॉलर यानी कि 48 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम को उस तक ट्रांसफर करने का रास्ता साफ कर दिया है। अमेरिका ने इस पूरी रकम को प्रतिबंधों के भय के बिना कतर ट्रांसफर करने को लेकर अंतरराष्ट्रीय बैंकों को एक व्यापक छूट जारी कर दी है। इसके साथ ही ईरान में हिरासत में लिए गए 5 अमेरिकी नागरिकों की रिहाई का रास्ता साफ हो गया है। इसके अलावा समझौते के तहत, बाइडेन प्रशासन अमेरिका में पकड़े गए 5 ईरानी नागरिकों को रिहा करने पर भी सहमत हुआ है।

IMG 20230912 WA0029

अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने पिछले हफ्ते के अंत में प्रतिबंधों में छूट पर हस्ताक्षर किए। इससे एक महीने पहले अमेरिका और ईरान के अधिकारियों ने कहा था कि सैद्धांतिक रूप से एक समझौता हो गया है। एसोसिएटेड प्रेस द्वारा प्राप्त अधिसूचना के मुताबिक, सोमवार तक अमेरिकी कांग्रेस को छूट के फैसले के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी। समझौते की रूपरेखा को लेकर पहले ही एलान किया जा चुका था और छूट की उम्मीद थी, लेकिन अधिसूचना में बारे में प्रशासन ने पहली कहा कि वह समझौते के तहत 5 ईरानी कैदियों को रिहा कर रहा है। कैदियों का नाम नहीं बताया गया है।रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों और अन्य लोगों ने इस फैसले को लेकर राष्ट्रपति जो बाइडेन की आलोचना की है। उनका कहना है कि यह समझौता ऐसे समय में ईरानी अर्थव्यवस्था को ताकत देगा जब ईरान अमेरिकी सैनिकों और पश्चिम एशिया के सहयोगियों के लिए एक बड़ा खतरा बनता जा रहा है। आयोवा के सीनेटर चक ग्रासली ने ‘X’ पर कहा, ‘कैदियों की रिहाई के लिए 6 अरब डॉलर के भुगतान को लेकर अमेरिका को ब्लैकमेल किया जाना हास्यास्पद है, जो अप्रत्यक्ष रूप से ईरान की नंबर एक विदेश नीति: आतंकवाद को फंडिंग करने में मदद करेगा।’ अरकंसास के सीनेटर टॉम कॉटन ने इसे ‘फिरौती’ करार दिया।अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर बाइडेन पर निशाना साधते हुए कहा, ‘क्या आप यकीन करेंगे कि कुटिल जो बाइडेन ईरान में आतंकवादी शासन को 6 बिलियन डॉलर दे रहे हैं? उस पैसे का इस्तेमाल पूरे मध्य पूर्व और वास्तव में दुनिया भर में आतंकवाद के लिए किया जाएगा। यह बेवकूफ शख्स अमेरिका को बर्बाद करने पर तुला हुआ है। बंधकों के बदले पैसे देने से दुनिया भर में अमेरिकियों के खिलाफ अपहरण, फिरौती और ब्लैकमेल को बढ़ावा मिलेगा। मैंने दर्जनों लोगों को दुश्मन देशों से रिहा कराया और कभी एक पैसा भी नहीं दिया!’

Comments
Sharing Is Caring:

Related post