आज से शुरू होगी संसद का विशेष सत्र,कई मुद्दों पर होगी चर्चा
18 से 22 सितंबर, 2023 तक चलने वाले भारतीय संसद के विशेष सत्र की शुरुआत अब से थोड़ी ही देर में हो जाएगी। पूरे देश में लोगों के बीच इस विशेष सत्र के एजेंडे को लेकर उत्सुकता बनी हुई है। ऐसी संभावना है कि मोदी सरकार इस विशेष सत्र में कई अहम बिलों को हरी झंडी दे सकती है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के विशेष सत्र से पहले 10 बजकर 15 मिनट पर मीडिया को संबोधित कर सकते हैं। मीडिया से बात करते हुए संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि पहले भी बैठकों में महिला आरक्षण बिल की मांग हुई है। सरकार अपने एजेंडे से चलती है। सही समय पर सही निर्णय लिया जाएगा।लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बैठक के बाद कहा कि सभी विपक्षी दलों ने विशेष सत्र के दौरान महिला आरक्षण विधेयक पारित करने की मांग की है। 18-22 सितंबर के बीच होने वाली सदन की कार्यवाही के दौरान केंद्र सरकार कई अहम विधेयकों को ला सकती है।
गौरतलब है कि राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने रविवार के दिन नए संसद भवन राष्ट्रीय ध्वज को फहराया था। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, संसद के विशेष सत्र की शुरुआत पुराने संसद भवन में होगी। इसके बाद 19 सितंबर को होने वाली बैठक नए संसद भवन में होगी। वहीं 20 सितंबर से नए संसद भवन से ही सारे काम-काज संचालित किए जाएंगे।संसद के विशेष सत्र के दौरान कुल 5 बैठकें आयोजित की जाएंगी। सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होकर दोपहर एक बजे तक चलेगी। वहीं, फिर दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम के 6 बजे तक चलेगी। केंद्र सरकार द्वारा बुलाए गए संसद के विशेष सत्र की शुरुआत आज सोमवार 18 सितंबर और समाप्ति 22 सितंबर को होगी। केंद्र सरकार ने इस विशेष सत्र की घोषणा करते हुए कहा था कि यह एक नियमित सत्र है। इस सत्र को मौजूदा लोकसभा का 13वां और राज्यसभा का 261वां सत्र बताया जा रहा है।