बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरू,पीएम मोदी-अमित शाह हुए शामिल

 बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरू,पीएम मोदी-अमित शाह हुए शामिल
Sharing Is Caring:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में बीजेपी संसदीय दल की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. बैठक संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में हो रही है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी चीफ जेपी नड्डा भी शामिल हैं. वहीं, आज कांग्रेस ने भी संसदीय दल की बैठक बुलाई है, जिसमें वह आगे की रणनीति तय करेगी.वही बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की आज संसदीय दल की बैठक आयोजित होनी है. ये बैठक सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होगी जिसमें प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.pm modi 1675744987 पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, संसदीय दल बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले 14 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक हुई थी. 86ca8361383def962c43e2aa00a72acb1671516845451398 originalवही आपको बतातें चले कि इधर दरअसल, गुजरात में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी अब मिशन 2024 की तैयारी में जुट गई है. मिशन 2024 की रणनीति तैयार करने के लिए पार्टी ने 14 दिसंबर को बैठक बुलाई थी. इस बैठक में पीएम मोदी समेत जेपी नड्डा, अमित शाह भी शामिल हुए थे. इस बैठक में आगमी चुनावों पर भी चर्चा हुई. अगले एक साल में कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और त्रिपुरा सहित कई राज्यों में चुनाव होने हैं. IMG 20220718 WA0007 2संसदीय दल की बैठक में चुनावी राज्यों के लिए रणनीति भी तैयार गई.

Comments
Sharing Is Caring:

Related post