चुनाव से डरते हैं नीतीश कुमार,क्योंकि दो दशक से बिना चुनाव लड़े हीं सत्ता में हैं काबिज-चिराग पासवान
![चुनाव से डरते हैं नीतीश कुमार,क्योंकि दो दशक से बिना चुनाव लड़े हीं सत्ता में हैं काबिज-चिराग पासवान](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230918-WA0043-750x459.jpg)
सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) कई बार केंद्र को लेकर कह चुके हैं कि मोदी सरकार जल्द चुनाव (Lok Sabha Election 2024) करा सकती है. वहीं, इस पर एलजेपी आर के प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव से पता नहीं इतने डरते क्यों हैं. उनका डर स्वाभाविक है, जिस मुख्यमंत्री ने स्वयं व्यक्तिगत चुनाव दो दशकों से नहीं लड़ा. पिछली बार जब उन्होंने चुनाव लड़ा था तब वे एक सीट हार गए थे, इसके बाद चुनाव लड़कर न वे लोकसभा आए, न ही विधानसभा गए.चिराग पासवान ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के दिमाग में हर समय चुनाव चल रहा है. चुनाव कब होगा? बाद में होगा. जब चुनाव होने वाला होगा तो इसकी सूचना चुनाव आयोग देगी. इसके बाद तैयारी कीजिएगा. नीतीश कुमार एमएलसी के माध्यम से मुख्यमंत्री की जिम्मेवारी निभाते रहे।
![चुनाव से डरते हैं नीतीश कुमार,क्योंकि दो दशक से बिना चुनाव लड़े हीं सत्ता में हैं काबिज-चिराग पासवान 1 IMG 20230918 WA0021](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230918-WA0021.jpg)
उनका चुनाव से डर स्वाभाविक है, लेकिन जब भी चुनाव हो समय से हो. राजनेता और राजनीतिक दल को हर परिस्थिति के तैयार होना चाहिए.बता दें कि मीडिया के सावलों पर जवाब देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि वे लोग (बीजेपी) तो पूरे देश में जल्द चुनाव कराना चाहते हैं. जितना जल्दी चुनाव करा दें उतना अच्छा है, हम लोग तो इंतजार कर रहे हैं. हम लोग हर समय चुनाव के लिए तैयार हैं. भारत सरकार को अधिकार है कि संसद का चुनाव पहले भी करा सकती है. वहीं, चुनाव आयोग में नियुक्ति को लेकर जो बिल आ रहा है उसमें चीफ जस्टिस को हटाने की बात हो रही है और केंद्र का एक मंत्री रहेगा. इस बात पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जब सारी बात आएगी तो उसमें हर कोई अपनी बात रखेगा. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।