कांग्रेस ने बुलाई संसदीय दल की बैठक,कई विपक्षी पार्टियां होंगे शामिल

 कांग्रेस ने बुलाई संसदीय दल की बैठक,कई विपक्षी पार्टियां होंगे शामिल
Sharing Is Caring:

कांग्रेस ने संसद में अपनी रणनीति तय करने के लिए आज सुबह साढ़े 10 बजे कांग्रेस संसदीय दल की बैठक बुलाई है. इसमें राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों के सांसद मौजूद रहेंगे.वही बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म होने पर सियासी संग्राम जारी है. congress 4 1एकजुट विपक्ष ने इस मुद्दे पर केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. इसी बीच सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत विपक्ष के तमाम सांसद सदन में काले कपड़े पहनकर पहुंचे. सोनिया गांधी भी काले बॉर्डर की साड़ी पहनकर पहुंचीं. अडानी और राहुल के मुद्दे पर सदन शुरू होते ही जमकर हंगामा हुआ. इसके बाद दोनों सदनों को स्थगित कर दिया गया. माना जा रहा है कि लोकसभा सचिवालय द्वारा राहुल की सदस्यता रद्द करने के फैसले का विरोध जताने के लिए सांसद काले कपड़े पहनकर पहुंचे.congress 4वही आपकों बताते चले कि इधर कल इससे पहले कांग्रेस की अध्यक्षता में विपक्षी दलों की बैठक हुई. इसमें कांग्रेस, डीएमके, सपा, जदयू, बीआरएस, सीपीएम, आरजेडी, एनसीपी, सीपीआई, IUML, एमडीएमके, केसी, टीएमसी, आरएसपी, आप, जम्मू कश्मीर एनसी, शिवसेना के सांसद शामिल हुए. IMG 20220718 WA0007 2बैठक मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद में स्थित चैंबर में हुई. इस बैठक में ज्यादातर नेता काले कपड़े पहनकर पहुंचे थे।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post