बैखलाहट में देश का अपमान कर रहे राहुल गांधी-स्मृति ईरानी का तीखा हमला
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही नहीं बल्कि देश का भी अपमान किया. ईरानी ने कहा कि पीएम मोदी का विरोध कर करके राहुल गांधी बौखला गए हैं. राहुल गांधी ने पूरे ओबीसी समाज का अपमान किया है.स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी की छवि खराब करने के लिए विदेश में जाकर झूठ बोला. इतना ही नहीं राहुल गांधी ने संसद में भी झूठ बोला. वह अब प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडियाकर्मियों का अपमान कर रहे हैं.उनकी पार्टी के नेताओं ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का अपमान किया है।वही दूसरी तरफ बता दें कि इधर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद में बीजेपी संसदीय दल की बैठक में हिस्सा ले रहे हैं. बैठक संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में हो रही है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी चीफ जेपी नड्डा भी शामिल हैं. वहीं, आज कांग्रेस ने भी संसदीय दल की बैठक बुलाई है, जिसमें वह आगे की रणनीति तय करेगी.वही बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की आज संसदीय दल की बैठक आयोजित होनी है. ये बैठक सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होगी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. पार्टी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, संसदीय दल बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बैठक में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले 14 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक हुई थी. वही आपको बतातें चले कि इधर दरअसल, गुजरात में प्रचंड जीत के बाद बीजेपी अब मिशन 2024 की तैयारी में जुट गई है. मिशन 2024 की रणनीति तैयार करने के लिए पार्टी ने 14 दिसंबर को बैठक बुलाई थी. इस बैठक में पीएम मोदी समेत जेपी नड्डा, अमित शाह भी शामिल हुए थे. इस बैठक में आगमी चुनावों पर भी चर्चा हुई. अगले एक साल में कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और त्रिपुरा सहित कई राज्यों में चुनाव होने हैं. संसदीय दल की बैठक में चुनावी राज्यों के लिए रणनीति भी तैयार गई.