बिहार में भारी बारिश ने दी दस्तक,कई जिलों में बाढ़ आने की बढ़ी संभावना

 बिहार में भारी बारिश ने दी दस्तक,कई जिलों में बाढ़ आने की बढ़ी संभावना
Sharing Is Caring:

आज का मौसम कुछ ऐसा है जो घर में रह कर बर्बाद नहीं किया जा सकता। ये मौसम तो पटना में मरीन ड्राइव घूमने का है। दिल करे तो राजगीर, बोधगया भी जा सकते हैं। बारिश के ऐसे सुहाने मौसम का इंतजार पटना वासी आधे सितंबर से ज्यादा वक्त से कर रहे थे। हल्की फुल्की बारिश तो होती थी लेकिन हवाओं में तल्ख तेवर बरकरार रहते थे। लेकिन कल यानी 21 सितंबर से बदले मौसम ने हवाओं को कूल कूल कर दिया है। साथ में बारिश की बूंदों ने माहौल को अलग ही मस्ताना बना रखा है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक इस दौरान कुछ जिलों के लोगों को सावधान रहने की भी जरुरत है।

IMG 20230922 WA0007

मॉनसून के बदले तेवर कुछ जिलों में भारी भी पड़ सकते हैं। खासतौर पर आज यानी 22 सितंबर को सुपौल जिले में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि पटना, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर और वैशाली में बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं सीतामढ़ी, शिवहर, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, मुंगेर और खगड़िया में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यूं समझिए कि सुपौल में हद से ज्यादा बारिश की आशंका है तो ऊपर बताए गए बाकी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश तक हो सकती है। आप नीचे मौसम विभाग का वो अलर्ट देख सकते हैं।पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक कल यानी 23 सितंबर तक समूचे बिहार में बारिश का दौर बना रह सकता है। इसके बाद 25 से 27 सितंबर तक के बीच मौसम फिर से पहले जैसा हो सकता है। यानि 25 से 27 के बीच बिहार के ज्यादातर जिलों की कुछ ही जगहों पर बारिश की उम्मीद है। लिहाजा कल तक तो आप बारिश के मजे ले ही सकते हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post