अक्टूबर महीने में 10 तक सभी बैंक रहेंगे बंद,यूपीआई,मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग जैसी सेवाएं रहेगी जारी

 अक्टूबर महीने में 10 तक सभी बैंक रहेंगे बंद,यूपीआई,मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग जैसी सेवाएं रहेगी जारी
Sharing Is Caring:

सितंबर का महीना समाप्त होने वाला है. इसके बाद साल का 10 वां महीना अक्टूबर शुरू हो जाएगा. रविवार (1 अक्टूबर) के दिन से महीने की शुरुआत हो रही है. ऐसे में रविवार और त्योहारी सीजन की छुट्टियों को मिलाकर देखें तो अक्टूबर महीने में 10 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं. इससे पहले बैंक ग्राहक बैंक से संबंधित अपना काम तुरंत निपट लें, नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.वैसे तो आज के समय में आप बैंकिंग सर्विस का काम ऑनलाइन भी कर सकते हैं. डिजिटल माध्यम की ओर लोग धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं. ऑनलाइन भी काम हो जाते हैं, लेकिन फिर भी ग्राहकों को बैंकों की छुट्टियों को ध्यान में रखने की जरूरत है. कई ऐसे भी काम होते हैं जो बिना बैंक गए नहीं हो सकते हैं. एक अक्टूबर को रविवार है तो बैंक बंद रहेगा. वहीं 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है तो इस दिन भी बैंक नहीं खुलेंगे. इसके अलावा दुर्गा पूजा भी अक्टूबर में ही है. ऐसे में 23 और 24 को दुर्गा पूजा की छुट्टी रहेगी।

IMG 20230925 WA0012

रविवार की साप्ताहिक छुट्टी कुल पांच दिनों की होगी. वहीं 14 और 28 अक्टूबर को क्रमश: दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में अवकाश रहेगा. इस तरह अक्टूबर के महीने में बैंक में 10 दिन की छुट्टी रहेगी.अक्टूबर में कई तरह के त्योहार हैं. इस वजह से सरकारी बैंक हॉलिडे की लिस्ट लंबी है. ऐसे में अक्टूबर महीने की बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) जारी कर दी गई है. बता दें कि यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग जैसी सेवाएं जारी रहेंगी. बैंक अवकाश का इस पर कोई असर नहीं होता है. आप आराम से अपना काम निपटा सकते हैं. ऐसे में 10 दिनों की छुट्टियों के बीच दौड़भाग और बेवजह परेशानी से बचना चाहते हैं तो तय समय में ही काम कर लें।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post