बीजेपी के संकल्प यात्रा के जवाब में सीएम गहलोत भी निकालेंगे यात्रा,27 सितंबर से करेंगे शुरुआत
विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर राजस्थान के सियासी गलियारों में गिनती शुरू हो गई है. निर्वाचन आयोग जल्द ही चुनाव की तारीख एलान कर सकता है. सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावी की तैयारी जोरशोर से सरगर्म हैं. प्रदेश में मुख्य विपक्षी बीजेपी परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाल कर, गहलोत सरकार की कमियों को गिनाने में लगी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पहले पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में ईआरसीपी को लेकर यात्रा निकालने का ऐलान किया था, लेकिन किन्ही कारणों से इस यात्रा को निरस्त कर दिया है. सीएम अशोक गहलोत प्रदेश में 27 सितंबर से 9 दिवसीय यात्रा निकालेंगे.सीएम अशोक गहलोत की 9 दिवसीय यात्रा 18 जिलों से होकर गुजरेगी, इस यात्रा में वे 3160 किलोमीटर का सफर तय करेंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मिशन 2030 के तहत निकाली जाने वाली यात्रा 38 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री गहलोत 10 प्रसिद्द मंदिरों में पूजा अर्चना करेंगे. इसके अलावा वह 16 स्थानों पर जनता से संवाद करेंगे और 11 जगह टाऊन हॉल मीटिंग करेंगे, जबकि 5 जगह रोड शो, 10 जगह नुक्कड़ सभाएं, 4 जगह महिला सम्मेलन और 8 जगह युवाओं से संवाद करेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की यात्रा का आगाज 27 सितंबर को जयपुर से होगा. यात्रा शुरू करने से पहले बिड़ला सभागार में रजिस्ट्री कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा और मुख्यमंत्री लोगों से संवाद करेंगे, उसके बाद यात्रा शुरू होगी. सीएम गहलोत यात्रा के दौरान विशेष लोगों से संवाद भी करेंगे, उनक फोकस महिलाओं और युवाओं पर रहेगा. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री की यात्रा दो चरणों में पूरी होगी. यात्रा का पहला चरण 27 सितंबर से 30 सितंबर तक होगा और दूसरा चरण 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक होगा.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की यात्रा जयपुर से शुरू होकर सीकर, चूरू, नागौर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, पाली, सिरोही, जालौर, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और चितौड़गढ़ से होकर गुजरेगी. इस यात्रा का समापन जैसलमेर में होगा. सीएम की यात्रा में जनप्रतिनिधि और कार्यकर्तासाथ चलेंगे. मुख्यमंत्री की यात्रा में मंत्री, विधायकों के अलावा नगर निकाय के जनप्रतिनिधि और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहेंगे।