अडानी को लेकर दिल्ली विधानसभा में हंगामा,स्पीकर ने बीजेपी MLA को भेज दिया सदन के बाहर
दिल्ली विधानसभा सभा में अडानी मामले पर चर्चा शुरू होने के साथ ही विपक्ष ने हंगामा कर दिया. विपक्ष नेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम अडानी से जोड़े जाने पर हंगामा किया. सदन की कार्यवाही सेजितेंद्र महाजन को बाहर कर दिया गया. इस दौरान सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित रही.अडाणी मुद्दे पर संसद भले ही चर्चा नहीं हो पा रही हो, लेकिन दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को इस मुद्दे पर चर्चा होगी। कस्तूरबा नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक मदन लाल ने सोमवार को बजट पर चर्चा के दौरान इस विषय पर अल्पकालिक चर्चा कराने का प्रस्ताव रखा था, जिसे स्वीकार करते हुए स्पीकर ने मंगलवार को इस पर चर्चा कराने की मंजूरी दे दी।कई कोशिशों के बाद भी न तो एमसीडी की पहली बैठक संपन्न हो पाई और न ही सालाना बजट ही पास हो पाया। मंगलवार को बजट पास करने की आखिरी कोशिश के लिए सदन की बैठक बुलाई गई है। लेकिन, इस बैठक में भी बजट पास करना आसान नहीं होगा। विपक्ष के पार्षदों ने बजट में कई संशोधन की मांग की है, जिसे लेकर विवाद हो सकता है।वही आपकों बतातें चले कि इधर एमसीडी का कुल सालाना बजट 16023.55 करोड़ रुपये का है। इसमें आय 15523.95 करोड़ और व्यय 16023.55 करोड़ रुपये है।