अडानी को लेकर दिल्ली विधानसभा में हंगामा,स्पीकर ने बीजेपी MLA को भेज दिया सदन के बाहर

 अडानी को लेकर दिल्ली विधानसभा में हंगामा,स्पीकर ने बीजेपी MLA को भेज दिया सदन के बाहर
Sharing Is Caring:

दिल्ली विधानसभा सभा में अडानी मामले पर चर्चा शुरू होने के साथ ही विपक्ष ने हंगामा कर दिया. विपक्ष नेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम अडानी से जोड़े जाने पर हंगामा किया. सदन की कार्यवाही सेजितेंद्र महाजन को बाहर कर दिया गया. इस दौरान सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित रही.अडाणी मुद्दे पर संसद भले ही चर्चा नहीं हो पा रही हो, लेकिन दिल्ली विधानसभा में मंगलवार को इस मुद्दे पर चर्चा होगी। Screenshot 2023 03 28 12 37 03 78 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12कस्तूरबा नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक मदन लाल ने सोमवार को बजट पर चर्चा के दौरान इस विषय पर अल्पकालिक चर्चा कराने का प्रस्ताव रखा था, जिसे स्वीकार करते हुए स्पीकर ने मंगलवार को इस पर चर्चा कराने की मंजूरी दे दी।कई कोशिशों के बाद भी न तो एमसीडी की पहली बैठक संपन्न हो पाई और न ही सालाना बजट ही पास हो पाया। मंगलवार को बजट पास करने की आखिरी कोशिश के लिए सदन की बैठक बुलाई गई है।Screenshot 2023 03 28 12 37 21 46 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12 लेकिन, इस बैठक में भी बजट पास करना आसान नहीं होगा। विपक्ष के पार्षदों ने बजट में कई संशोधन की मांग की है, जिसे लेकर विवाद हो सकता है।वही आपकों बतातें चले कि इधर एमसीडी का कुल सालाना बजट 16023.55 करोड़ रुपये का है।IMG 20220718 WA0007 2 इसमें आय 15523.95 करोड़ और व्यय 16023.55 करोड़ रुपये है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post