NDA से अलग हुआ AIADMK तो बोले केंद्रीय मंत्री-अभी चुनावी बरसात है बहुत लोग आएंगे और बहुत लोग जाएंगे
लोकसभा चुनाव से पहले दक्षिण भारत में बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को बड़ा झटका लगा है. ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) ने सोमवार को बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से अलग होने का फैसला किया है. वहीं एआईएडीएमके द्वारा बीजेपी और NDA से गठबंधन तोड़ने पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras) की प्रतिक्रिया सामने आई है।
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि यह सब चलता रहता है कि कौन कब किसके साथ आएगा और जाएगा. अभी चुनावी बरसात है और इस बरसात में कौन किसके साथ आएगा, कौन किसके साथ जाएगा यह कहना मुश्किल है. बहुत लोग कतार में लगे हैं।
Comments