बार-बार लालू-नीतीश की हो रही है मुलाकात,मिलने के लिए आज लालू यादव खुद चले गए सीएम आवास
![बार-बार लालू-नीतीश की हो रही है मुलाकात,मिलने के लिए आज लालू यादव खुद चले गए सीएम आवास](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230928-WA0019-750x465.jpg)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरजेडी सुप्रीमो से मिलने के लिए बार-बार दस सर्कुलर रोड जा रहे थे।आज खुद लालू यादव सीएम आवास पहुंच गए. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार से मिलकर बातचीत की. करीब 30 मिनट तक लालू यादव ने सीएम से बैठकर बात की है. बार-बार नीतीश कुमार राबड़ी आवास पहुंचे रहे थे. अब लालू खुद मिलने पहुंच गए. ऐसे में अटकलों का बाजार भी गर्म है कि कहीं कुछ बड़ा तो नहीं होने वाला है?
![बार-बार लालू-नीतीश की हो रही है मुलाकात,मिलने के लिए आज लालू यादव खुद चले गए सीएम आवास 1 IMG 20230928 WA0020](https://www.aagaazfirstnews.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230928-WA0020-1024x640.jpg)
आपको बता दें कि राबड़ी आवास पर लालू यादव से मिलने के लिए बार-बार नीतीश कुमार जा रहे हैं. बीते सोमवार (25 सितंबर) को भी राबड़ी आवास पर लालू यादव और नीतीश कुमार की मुलाकात हुई थी. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को गाड़ी में साथ लेकर राबड़ी आवास नीतीश कुमार पहुंचे थे. कहा जा रहा है कि इस दौरान राबड़ी आवास पर नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता, लोकसभा चुनाव 2024 और ‘इंडिया’ गठबंधन का दायरा बढ़ाने के संबंध में लालू यादव से बातचीत हुई थी. नीतीश ने लालू के स्वास्थ्य की जानकारी भी ली थी।