मनोज झा विवाद पर बोले बीजेपी के पूर्व मंत्री नीरज बबलू,कहा-राजपूत और ब्राह्मण को लड़ाने में जुटे है लालू यादव

 मनोज झा विवाद पर बोले बीजेपी के पूर्व मंत्री नीरज बबलू,कहा-राजपूत और ब्राह्मण को लड़ाने में जुटे है लालू यादव
Sharing Is Caring:

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मनोज झा के बयान को सही ठहराया था. अब इस बयान पर पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा लालू प्रसाद यादव के ही इशारे पर राज्यसभा सांसद मनोज झा ने विशेष सत्र के दौरान भाषण के दौरान ‘ठाकुर’ पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मनोज झा को वाई नहीं बल्कि जेड श्रेणी की सुरक्षा मिले, इसका हम समर्थन करते हैं.सुपौल जिले के छातापुर विधानसभा से बीजेपी विधायक सह बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रहे नीरज कुमार बबलू को छातापुर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे थे. यहां पत्रकारों बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हम शुरू से कह रहे थे कि यह मनोज झा नहीं बोल रहे हैं बल्कि उनके माध्यम से लालू जी षड्यंत्र के तहत बयान दिलवा रहे हैं, जो अब सामने आ गया है. लालू प्रसाद यादव का समर्थन इस बात को स्पष्ट करता है।

IMG 20230930 WA0030

बीजेपी विधायक ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के ही इशारे पर मनोज झा ने राज्यसभा में भाषण में दिया है. यह बयान समाज को तोड़ने वाला है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि मनोज झा कौन हैं? लेक्चर हैं प्रोफेसर हैं? लेकिन पढ़े-लिखे व्यक्ति ऐसे बयानबाजी करते हैं. वहीं, उन्होंने मनोज झा को लालू यादव के चाकरी करने वाला नेता बताया. नीरज कुमार ने कहा कि राज्यसभा की सदस्यता मनोज झा की समाप्त होने वाली है. पुनः कैसे फिर उनकी सदस्यता बहाल होगी, उसके जुगाड़ में लगे हैं. ऐसे बयान देकर षड्यंत्र की जा रही है. पूर्व मंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद यादव पहले कहते थे कि ‘भूरा बाल समाप्त करो’ अब राजपूत और ब्राह्मण को लड़ाने में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है. बता दें कि आरजेडी के प्रवक्ता ऋषि मिश्रा ने मनोज झा को Y श्रेणी की सुरक्षा देने की मांग की थी. इस मांग पर नीरज कुमार सिंह बबलू ने उन्हें Z श्रेणी की सुरक्षा देने की बात कही है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post