मावायती की पार्टी बसपा ने जीजीपी से कर लिया गठबंधन,दोनों पार्टियां मिलकर लड़ेगी चुनाव

 मावायती की पार्टी बसपा ने जीजीपी से कर लिया गठबंधन,दोनों पार्टियां मिलकर लड़ेगी चुनाव
Sharing Is Caring:

मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने खास रणनीति तैयार की है. यहां बसपा ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) ने गठबंधन कर लिया है. दोनों दलों के पदाधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. दोनों पार्टियों की तरफ से कहा गया कि मध्य प्रदेश में दलितों पर हो रहे जुल्म को रोकने के लिए ये गठबंधन किया गया है.बसपा के राज्यसभा सदस्य रामजी गौतम और जीजीपी के राष्ट्रीय महासचिव बलबीर सिंह तोमर ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मध्य प्रदेश में उनकी सीट-बंटवारे की व्यवस्था के अनुसार, बसपा 178 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि जीजीपी 52 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.दोनों दलों ने बाद में जारी एक संवाददाताआ सम्मेलन में कहा, “दलितों, आदिवासियों और महिलाओं पर अत्याचार को खत्म करने के लिए मध्य प्रदेश में इस गठबंधन की सरकार बनेगी. इससे भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस का तानाशाही और पूंजीवादी शासन भी खत्म होगा और गरीबों को न्याय मिलेगा.”230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा के लिए इस साल नवंबर में चुनाव होने हैं।

IMG 20231001 WA0001

वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में बसपा ने दो सीटें जीती थीं, हालांकि बाद में उनका एक विधायक बीजेपी में शामिल हो गया था. वहीं हाल ही में बसपा ने मध्य प्रदेश में अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की. इस सूची में पार्टी ने नौ उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. इन प्रत्याशियों में जबलपुर पूर्व अनुसूचित जाति सीट से बालकिशन चौधरी, अमरपाटन (सतना) सामान्य सीट से छन्गेलाल कोल, भिण्ड सामान्य सीट से रक्षपाल सिंह कुशवाह, बैरसिया (एससी) से विश्राम सिंह बौद्ध, सीहोर सामान्य से कमलेश दोहरे, सोनकच्छ (एससी) एसएस मालवीय, घटिया (एससी) से जीवन सिंह देवड़ा, गुन्नौर (एससी) से देवीदीन आशू और चंदला (एससी) से डीडी अहिरवार उर्फ दीनदयाल शामिल हैं।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post