ठाकुर विवाद पर बोले पप्पू यादव-आज भी दलित भूमिहीन हैं लेकिन उनकी बातें कोई नहीं करता

 ठाकुर विवाद पर बोले पप्पू यादव-आज भी दलित भूमिहीन हैं लेकिन उनकी बातें कोई नहीं करता
Sharing Is Caring:

इस दुनिया में हमेशा कमजोर लोग कायरों की भाषा इस्तेमाल करते हैं. जितनी फिल्में बनी हैं उसमें विलेन ठाकुर है और फिल्म में हीरो पीटता है तो सब लोग ताली बजाते हैं. यह बातें पूर्व सांसद और जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कही. रविवार (01 अक्टूबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि मनोज झा (Manoj Jha) को जो नफरत से देखेगा उसको पहले पप्पू यादव से लड़ना पड़ेगा.पप्पू यादव ने कहा कि आज जीभ काटने और सिर कलम करने की बात कही जा रही है. आज भी दलित भूमिहीन हैं. पीएम नरेंद्र मोदी को अडानी पसंद हैं।

IMG 20230930 WA0051

कोरोना काल में अडानी की आर्थिक स्थिति कई गुणा बढ़ी है. उन्होंने कहा कि सारे वर्ग में सबसे ज्यादा सम्मान ब्राह्मण को है. आगे प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने यह भी कहा कि मनोज झा का संदर्भ कुछ और था. उन्होंने पूछा कि जाति को लेकर कब तक गाली-गलौज करते रहेंगे? कोई गला काटने की बात करता है तो कोई खून की नदियां बहाने की बात करता है. कई शास्त्रों का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि ब्राह्मण कभी आज तक उतावला नहीं हुआ. समूह समाज और विचारधारा से ऊपर कोई नहीं है. विचारधारा महत्वपूर्ण है. सदन में गाली-गलौज हुआ. कटुआ कहा गया. ये भारत में ही संभव है.पप्पू यादव ने कहा कि गलत तरीके से गाली-गलौज कर नए जेनरेशन को अपमानित किया गया. इसे काट दो, उसे मार दो, नए जेनरेशन के लिए सही नहीं है. राज्यसभा सांसद मनोज झा को सुरक्षा की जरूरत नहीं है. जिस विचारधारा से जुड़े हैं, जब तक पप्पू यादव की पार्टी और पप्पू यादव जिंदा है हर जाति विचारधारा के साथ है. मनोज झा को जो नफरत से देखेगा उसे पहले पप्पू यादव से लड़ना पड़ेगा।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post