जदयू पार्टी को लेकर चिराग पासवान ने किया बड़ा दावा,कहा-उनकी पार्टी में नहीं चल रहा है सब कुछ ठीक

 जदयू पार्टी को लेकर चिराग पासवान ने किया बड़ा दावा,कहा-उनकी पार्टी में नहीं चल रहा है सब कुछ ठीक
Sharing Is Caring:

पिछले दिनों यह खबर सामने आई थी कि जेडीयू की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और मंत्री अशोक चौधरी के बीच तीखी बहस हुई थी. दोनों नेताओं के बीच विवाद की खबरों पर लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज बड़ा बयान दिया. पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कौन किसको कहां से सेट करने जा रहा है, यह बात हकीकत है कि जेडीयू में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.चिराग पासवान ने कहा कि जेडीयू के कई नेता, सांसद और विधायक हम लोगों के संपर्क में हैं. ललन सिंह को लेकर उन्हीं के नेताओं में एक असंतोष की भावना है।

IMG 20231001 WA0029

धीरे-धीरे यह सतह पर दिखने लगा है. अब वह वह दिन दूर नहीं है जब जेडीयू में एक बड़ी टूट देखने को मिलेगी. चिराग ने सवालिया लहजे में कहा कि जेडीयू का भविष्य क्या है? एक ऐसी पार्टी है जिसके नेता ने बार-बार पाला बदलने का काम किया. मुख्यमंत्री तो चुनाव लड़ते नहीं हैं. जनता के बीच जाते हैं तो बात नहीं होती है. आने वाले दिनों में न यह पार्टी बचेगी न पार्टी का अस्तित्व कोई संभालने वाला बचेगा.वहीं आरजेडी सांसद मनोज झा की ‘ठाकुर’ वाली कविता पर चिराग पासवान ने कहा कि मैं किसी का समर्थन नहीं कर रहा हूं बल्कि जिस पार्टी से वह आते हैं वह जातियों की पार्टी करने के लिए मानी ही गई है. समाज को बांट कर समाज में भेदभाव उत्पन्न करके उसका राजनीतिक लाभ लेना, एमवाई समीकरण बनाना, अगड़ी पिछड़ी की लड़ाई करवाना, जो कविता उन्होंने पढ़ी वह लंबे समय से है. किसी जाति को लेकर यह कविता नहीं लिखी गई है. जो सोच इस पार्टी की रही है इसकी जरूरत नहीं थी ऐसी किसी कविता को पढ़कर इस तरीके के मतभेद को उत्पन्न करने की, जरूरी है जात-पात धर्म की राजनीति से उठकर सही दिशा में अपना ध्यान केंद्रित करके बिहार के ज्वलंत विषय को सुलझाया जाए.आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी की ओर से महिलाओं को लेकर विवादित बयान पर चिराग पासवान ने कहा कि यह इनकी सोच को दर्शाता है. महिलाओं को लेकर इतनी ओछी और छोटी सोच की हम निंदा करते हैं जो उन्हें रंग रूप और वेशभूषा से जोड़कर देखते हैं. अभी भी इनकी सोच अभी भी उस मानसिकता से उलझी हुई है जहां पर यह लोग महिलाओं को पर्दे में और चूल्हा चौका में पीछे ही बांधकर रखना चाहते हैं. इनकी सोच से घृणा होती है।

Comments
Sharing Is Caring:

Related post